top of page

जनरल श्री उपेन्द्र द्विवेदी

जनरल श्री उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वर्तमान में भारतीय थलसेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। 1 जुलाई 1964 को मध्य प्रदेश में जन्मे जनरल द्विवेदी ने सैनिक स्कूल रीवा, एनडीए और आईएमए से शिक्षा प्राप्त की। 1984 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त कर सेना में प्रवेश किया। उन्होंने उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर महत्वपूर्ण कमानें संभाली हैं। उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी, उपसेनाध्यक्ष और डीजी इन्फेंट्री जैसे अहम पदों पर रहते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, अत्याधुनिक तकनीकों और सैनिक कल्याण को बढ़ावा दिया। योगाभ्यास में पारंगत जनरल द्विवेदी को देश सेवा हेतु परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।

General Upendra Dwivedi

जनरल उपेन्द्र द्विवेदी: भारत की थलसेना के 30वें सेनाध्यक्ष

जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एक वरिष्ठ चार सितारा जनरल हैं, जो वर्तमान में भारतीय थलसेना के 30वें सेनाध्यक्ष (Chief of the Army Staff) के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 30 जून 2024 को जनरल मनोज पांडे के सेवानिवृत्त होने के पश्चात इस पद का कार्यभार संभाला। इससे पहले वे भारतीय सेना के उपसेनाध्यक्ष (Vice Chief of the Army Staff) और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे हैं।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

जनरल द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने सन् 1973 में सैनिक स्कूल रीवा (म.प्र.) में दाखिला लिया और 1981 में वहां से उत्तीर्ण हुए। वे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून के छात्र रहे। उन्होंने अमेरिका स्थित United States Army War College से भी अध्ययन किया, जहां उन्हें ‘Distinguished Fellow’ की उपाधि प्राप्त हुई। उनके पास डिफेंस एवं मैनेजमेंट स्टडीज़ में एम.फिल., स्ट्रैटेजिक स्टडीज़ और मिलिट्री साइंस में दो मास्टर्स डिग्रियाँ हैं।

सैन्य करियर की शुरुआत

15 दिसंबर 1984 को उन्होंने जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने ऑपरेशन रक्षक के अंतर्गत कश्मीर घाटी के चौकिबाल और राजस्थान के रेगिस्तानों में बटालियन की कमान संभाली। मणिपुर में ऑपरेशन राइनो के तहत असम राइफल्स की एक सेक्टर की कमान संभाली। उनके सैन्य अनुभवों में उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी थिएटर का संतुलित संचालन सम्मिलित है।

विशेष भूमिकाएं और उपलब्धियां
  • दो बार विदेशी तैनातियाँ: सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNOSOM-II) और सेशेल्स में सैन्य सलाहकार के रूप में।