
श्री परमेश शिवमणि
महानिदेशक श्री परमेश शिवमणि, AVSM, PTM, TM वर्ष 1967 में जन्मे एक वरिष्ठ फ्लैग ऑफिसर हैं, जो वर्तमान में भारतीय तटरक्षक बल के 26वें महानिदेशक के रूप में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने पूर्व में अतिरिक्त महानिदेशक सहित पूर्वी और पश्चिमी तटरक्षक क्षेत्रों तथा ईस्टर्न सीबोर्ड के कमांडर के रूप में नेतृत्व किया है। कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और मद्रास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे शिवमणि ने समुद्री विज्ञान, रक्षा रणनीति और संघर्ष अध्ययन में विशेषज्ञता प्राप्त की है। उनका करियर रणनीतिक सोच, समुद्री सुरक्षा और राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है।
Paramesh Sivamani
महानिदेशक परमेश शिवमणि
(एवीएसएम, पीटीएम, टीएम – भारतीय तटरक्षक बल के 26वें महानिदेशक)
परमेश शिवमणि, एवीएसएम, पीटीएम, टीएम वर्तमान में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard – ICG) के 26वें महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे 7वें अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपने सेवा काल के दौरान उन्होंने ईस्टर्न सीबोर्ड के तटरक्षक कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) तथा तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के कमांडर जैसे उच्च और महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।उनका सैन्य जीवन तीन दशकों से अधिक की सेवा, अनुकरणीय नेतृत्व और राष्ट्र सेवा के प्रति अटूट समर्पण का परिचायक है।
प्र ारंभिक जीवन और शिक्षा
महानिदेशक शिवमणि (जन्म: 1967) ने राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली (National Defence College) और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (Defence Services Staff College, Wellington) से अपनी रक्षा संबंधी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वह नौवहन और दिशा (Navigation and Direction) के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक डिग्री प्राप्त की और वर्ष 2011 में वहीं से नॉटिकल साइंस और टैक्टिकल ऑपरेशन्स में विज्ञान स्नातकोत्तर की उपाधि ली। इसके साथ ही उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से वर्ष 2007 में रक्षा रणनीतिक अध्ययन में एम.एससी. और 2008 में रक्षा अध्ययन में एम.फिल. की उपाधियाँ अर्जित कीं, जिसमें उनका विशेष फोकस अनुसंधान पद्धति, रणनीतिक चिंतन और संघर्ष अध्ययन रहा। उनके ये शैक्षणिक अनुभव उन्हें समुद्री सुरक्षा और रक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में एक प्रभावशाली रणनीतिक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित करते हैं।
सैन्य करियर
अपने दीर्घकालीन और विशिष्ट करियर के दौरान उन्होंने जल और थल दोनों ही क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है। समुद्र में उनके अधीन रहे जहाजों में अत्याधुनिक 'ऑफशोर पेट्रोल वेसल समर' (AOPV Samar) और 'वेश्वस्त' (OPV Vishwast) जैसे प्रमुख जहाज शामिल हैं।
उन्होंने तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) के प्रमुख, तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के प्रमुख और 'ईस्टर्न सीबोर्ड कमांडर' जैसे अति महत्वपूर्ण पदों पर भी नेतृत्व किया है। सितंबर 2022 में उन्हें 'अतिरिक्त महानिदेशक' के पद पर पदोन्नत किया गया और नई दिल्ली मुख्यालय में नियुक्त किया गया।
अगस्त 2024 में उन्हें महानिदेशक तटरक्षक बल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया और इसके बाद उन्हें इस पद पर औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया। उनके नेतृत ्व में अनेक महत्वपूर्ण समुद्री अभियानों और अंतरराष्ट्रीय अभ्यासों का संचालन हुआ, जिसमें करोड़ों की ड्रग्स, मादक पदार्थों और सोने की जब्ती, चक्रवात के दौरान नाविकों की जान बचाना, विदेशी तटरक्षक बलों के साथ संयुक्त अभ्यास, अवैध शिकार के विरुद्ध अभियान, मानवीय सहायता कार्य, और तटीय सुरक्षा अभ्यास प्रमुख हैं।
सम्मान और पुरस्कार
उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें अनेक राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है:
अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) – 2025
राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (PTM) – 2019
तटरक्षक पदक (TM) – 2014
महानिदेशक तटरक्षक प्रशंसा – 2012
एफओसीआईएनसी (पूर्व) प्रशंसा – 2009
व्यक्तिगत जीवन
महानिदेशक परमेश शिवमणि का पारिवारिक जीवन भी सादगी और मूल्यों से परिपूर्ण है। वे श्रीमती प्रिया के साथ विवाह बंधन में बंधे हैं और उनके पुत्र का नाम प्रणव है।
महानिदेशक परमेश शिवमणि न केवल एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी हैं, बल्कि समुद्री सुरक्षा और मानवीय कार्यों के क्षेत्र में उनका योगदान राष्ट्र की सेवा में एक अमूल्य धरोहर के रूप में माना जाता है। उनका जीवन साहस, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरणास्रोत है।
